view all

अब मलाला युसुफजई की जिंदगी पर बन रही फिल्म, इस फिल्म में कौन-कौन होंगे सितारे? जानिए

साल 2012 में पाकिस्तानी तालिबानी ने मलाला पर हमला किया था

Arbind Verma

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. हर कोई आज किसी न किसी की जिंदगी पर फिल्म बना रहा है. और अब पाकिस्तान की नोबेल प्राइज विनर मलाला युसुफजई की जिंदगी पर भी फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं.

अब मलाला युसुफजई पर भी बनेगी फिल्म


कई बॉलीवुड सितारे इन दिनों बायोपिक पर काम कर रहे हैं. और अब इसी कड़ी में नोबेल प्राइज विनर मलाला युसुफजई का नाम भी जुड़ गया है जिनकी जिंदगी पर फिल्म निर्माण हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘गुल मकाई’ रखा गया है. इस फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर के कंगन में शुरु भी कर दी गई है.

अमजद खान कर रहे निर्देशित

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अमजद खान. इस फिल्म में रीमा शेख, दिव्या दत्ता, मुकेश रिषी, अभिमन्यु सिंह और ऐजाज खान हैं. अमजद खान ने बताया कि, ‘फिल्म का बहुत बड़ा भाग भुज और मुंबई में शूट किया जा चुका है. अब हम यहां फिल्म के आखिरी भाग की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में मुख्य रुप से मलाला के संघर्ष को दिखाया जाएगा.’

सबसे कम उम्र की नोबेल प्राइज विनर हैं मलाला

साल 2014 में भारत के ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के कैलाश सत्यार्थी के साथ ही मलाला युसुफजई को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. उस वक्त मलाला की उम्र महज 17 साल थी. फिलहाल मलाला युसुफजई ने ऑक्सफोर्ड में दाखिला लिया है. यहां वो दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रही हैं.

तालिबानियों की गोली का हुई थीं शिकार

साल 2012 में पाकिस्तानी तालिबानी ने मलाला पर हमला किया था. उस वक्त मलाला केवल 15 साल की थीं. तालिबानी बंदूकधारी ने मलाला के सिर में गोली मारी थी. उस वक्त मलाला स्वात घाटी में अपने स्कूल की परीक्षा देकर गांव वापस जा रही थीं. मलाला ने पाकिस्तानी लड़कियों को पढ़ाई के लिए जागरूक करने की कोशिश की थी. इस हमले के बाद मलाला को बर्मिंघम ले जाया गया और उसकी वक्त से वो अपने पूरे परिवार के साथ बर्मिंघम में ही रह रही हैं.