view all

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: अक्षय कुमार ने बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए ऐसे कहा 'थैंक्यू'

अवार्ड को अपने माता-पिता और परिवार खासकर पत्नी ट्विंकल को समर्पित

FP Staff

अक्षय कुमार ने 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर का सम्मान पाया है.

फिल्म रुस्तम के लिए यह पुरस्कार पाने के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने इस अवार्ड के लिए अपने प्रशंसकों के साथ-साथ जूरी का धन्यवाद किया. अक्षय ने लिखा कि रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड अवार्ड, अनगिनत भावनाएं, कृतज्ञता जताना मुश्किल है लेकिन फिर भी कोशिश कर रहा हूं. बहुत बहुत धन्यवाद. उन्होंने साथ में एक वीडियो पोस्ट किया है.


एक मिनट लंबे इस वीडियो में अक्षय ने कहा कि 'धन्यवाद' भी छोटा शब्द है. वह नहीं जानते कि जो वह महसूस कर रहे हैं उसे कैसे व्यक्त करें.

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए भारतीय नौसैनिक का किरदार निभाना और उसकी वर्दी पहनना भी एक सम्मान की बात रही. "अपने देश की नेवी यूनिफॉर्म पहनना अपने आप में एक स्पेशल बात है चाहे वो एक रोल के लिए ही क्यों न हो.

उन्होंने इस अवार्ड को अपने माता-पिता और परिवार खासकर पत्नी ट्विंकल को समर्पित किया.

अक्षय कुमार फिलहाल सोनम कपूर के साथ शूटिंग कर रहे हैं. सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' को बेस्ट हिंदी फिल्म का सम्मान मिला है. सोनम का शानदार अभिनय के लिए विशेष जिक्र भी किया गया.