view all

पुण्यतिथि विशेष कमला दास: कविताएं जो जेहन में उगा देती हैं लाखों सवाल

उन्होंने महिलाओं की सेक्शुएलिटी और इन मुद्दों में अपराध भावना से मुक्ति की सोच अपनी कविताओं में डाली है

Avinash Dwivedi

कमला दास की पहचान उनकी कविताएं हैं, जो उन्होंने अंग्रेजी में लिखीं. उन्होंने मलयालम में लघु कहानियां और आत्मकथा भी लिखी है. कमला दास कई पत्र-पत्रिकाओं में महिला मुद्दों, बच्चों की देख-रेख और राजनीति सहित तमाम विषयों पर लेख भी लिखा करती थीं.

कमला दास 31 मार्च, 1934 को केरल में पैदा हुई थीं. उन्होंने महिलाओं की सेक्शुएलिटी और उनके लिए इन मुद्दों में अपराध भावना से मुक्ति की जो सोच अपनी कविताओं में डाली है वो कमला दास को भारत की सबसे मुखर लेखिकाओं में से एक बना देता है. कमला दास की मौत 31 मई, 2009 में पुणे में हुई हुई.


उनकी कुछ कविताएं हैं -

कमला दास की कविता 'प्यार में'