view all

ब्रेस्ट कैंसर से 2020 तक हर साल हो सकती है 76,000 भारतीय महिलाओं की मौत

भारत में ब्रेस्ट कैंसर से 2012 में 70,218 जानें गईं. और ये 2020 तक 76 हजार के आंकड़े तक पहुंच सकती है.

IANS

शुरुआती पहचान में देरी की वजह से ब्रेस्ट कैंसर का समय पर इलाज नहीं हो पाता और भारत में हालात और बदतर हैं.

एक रिसर्च में आशंका व्यक्त की गई है कि 2020 तक हर साल करीब 76,000 भारतीय महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो सकती है. रिसर्च में कहा गया है कि यह भारत में आमतौर पर महिलाओं में होने वाले कैंसर में से एक है.


ब्रेस्ट कैंसर से 2012 में 70,218 जानें गईं. इस शोध का प्रकाशन जर्नल ऑफ बिजनेस रिसर्च में किया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि बीमारी से मरने वालों की औसत आयु 50 साल से बदलकर 30 साल हो गई है.

दुबई के वोलोगोंग विश्वविद्यालय के असिस्टेंट डीन (रिसर्च) विजय पेरेरा ने कहा कि इस समस्या का परिमाण भयावह है और इसका भारत सरकार की नीति पर बड़ा प्रभाव पड़ा है.

पेरेरा ने कहा, 'यह राष्ट्रीय, राज्य और सामुदायिक स्तर पर बहुत कठिन चुनौती है.'

उन्होंने कहा, 'इससे स्पष्ट है कि राज्य स्तर पर स्वास्थ्य देखरेख में बेहतर देखभाल और जागरूकता में बदलाव लाया जाना चाहिए.'