view all

20 मई को पहली बार पेटेंट हुई थी ब्लू जींस

जींस ही थी जिसने खाप पंचायतों और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स की सोच को एक जैसा बनाया

Animesh Mukharjee

20 मई 1873 इतिहास की वो तारीख है कि जिसने मानव सभ्यता को हमेशा के लिए बदल दिया. इसी दिन मशहूर कंपनी लिवाइस ने ब्लू जींस का पेटेंट करवाया था. वही पीतल की रिपिट और चेन वाली नीली डेनिम. इस तारीख के बाद से दुनिया में दो विश्व युद्ध हो गए. कितनी तरह के फैशन आकर चले गए मगर नीली जींस अपनी जगह पर बनी रही.

जींस के फायदे


हिंदुस्तान में भी जींस का एक अलग इतिहास बना. जींस को लेकर तरह-तरह के बवाल हुए. मगर जो आसानी से उतर जाए वो जींस ही क्या और जींस के तो कई फायदे हैं. अगर आप फैशनेबल हैं तो फटी जींस शान से पहनिए, नहीं हैं तो पोंछा बना लीजिए. चलिए साथ मिलकर दोहराते हैं जींस के फायदे-