view all

राजधानी एक्सप्रेस में टिकट कन्फर्म नहीं तो प्लेन से यात्रा कीजिए

रेलवे अपने ऐसे यात्रियों की लिस्ट एयर इंडिया से शेयर कर यह सुविधा दे सकेगा

FP Staff

राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए रेलवे नई योजना लेकर आ सकता है. राजधानी एक्सप्रेस में जिन यात्रियों का एसी-I या एसी- II का टिकट कन्फर्म नहीं है वह जल्द ही ट्रेन की बजाय हवाई जहाज से यात्रा कर पाएंगे.

यात्रियों को बस हवाई जहाज का अतिरिक्त किराया देना होगा और उनका टिकट बदलकर हवाई जहाज का हो जाएगा.


'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विन लोहानी ने एयर इंडिया के सीएमडी रहते यह योजना बनाई थी पर रेलवे ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया था. अब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने कहा है कि अगर दोबारा एयर इंडिया इस तरह की योजना लेकर आता है तो वह इसे मजूरी दे देंगे.

एयर इंडिया में सीटें रहती हैं खाली

दरअसल अन्य ट्रेनों की तरह राजधानी ट्रेनों में भी बड़ी संख्या में यात्रियों की टिकट कन्फर्म नहीं हो पाती है. ऐसे यात्रियों को एयर इंडिया की हवाई जहाज में सीट देकर एयर इंडिया में सीटें खाली रहने की समस्या से भी मुक्ति पाई जा सकती है.

गौरतलब है कि एयर इंडिया को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया भी अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में रेलवे क्या अपने इस प्लान को अंजाम तक पहुंचा पाएगी यह देखने वाली बात होगी.