view all

Yamaha Fazer 250 लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

जहां पुरानी फेजर में 150 सीसी का इंजन है, वहीं फेजर 25 में 250 सीसी का दमदार इंजन है

FP Staff

इंडिया यामाहा मोटर ने फेजर 25 लॉन्च कर दी है. इस बाइक का डिजाइन काफी अच्छा है. बाइक का स्पोर्टी लुक इसे काफी स्टाइलिश बनाता है. वहीं इसका इंजन भी पुरानी फेजर के मुकाबले कहीं ज्यादा पावरफुल है. जहां पुरानी फेजर में 150 सीसी का इंजन है, वहीं फेजर 25 में 250 सीसी का दमदार इंजन है. साथ ही इसमें एलईडी डेटाइम पोजिशनिंग लाइट्स भी हैं.

हालांकि बाइक में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसमें किसी भी तरह का मैकेनिकल अपडेट नहीं है. बाइक की कीमत 1,28,335 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है.


बाइक में टू-वॉल्व 250 सीसी इंजन 8000 आरपीएम पर 20.96 पीएस की पावर देता है. साथ ही 6000 आरपीएम पर बाइक 20Nm का टॉर्क भी जनरेट करती है. डायमंड फ्रेम की इस बाइक में मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन और फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं. इस बाइक की भारतीय बाजार में बजाज की पल्सर आरएस 200 से सीधी टक्कर होगी.