view all

सब्जियों के दाम घटने से सितंबर में महंगाई दर 2.60 फीसदी पर आई

प्याज की कीमतों में पहले भी तेजी थी और अभी भी तेजी बरकरार है

FP Staff

सब्जियों सहित खाने पीने की चीजों के दाम घटने से महंगाई दर घट गई है. सितंबर में महंगाई दर घटकर 2.60 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले अगस्त 2017 में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) 3.24 फीसदी था. यह चार महीने का उच्चतम स्तर था. सितंबर 2016 में डब्लूपीआई 1.36 फीसदी था.

महंगाई के ताजा आंकड़े सोमवार को आए. इसके आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में खाने पीने की चीजों के दाम घटकर 2.04 फीसदी पर आ गए. सालाना आधार पर अगस्त में यह आंकड़ा 5.75 फीसदी रहा.


सितंबर में सब्जियों की महंगाई दर घटकर 15.48 फीसदी पर आ गई. इससे एक महीने पहले अगस्त में सब्जियों की महंगाई 44.91 फीसदी थी. हालांकि प्याज की कीमतों की तेजी बरकरार है. सितंबर में प्याज की कीमतों में 79.78 फीसदी का इजाफा हुआ है. अंडे, मांस और मछली सेगमेंट की कीमतों में 5.47 फीसदी की तेजी आई है. मैन्युफक्चरिंग प्रॉडक्ट्स की महंगाई सितंबर में 2.72 फीसदी बढ़ी है. इससे पहले अगस्त में इसकी कीमतें 2.45 फीसदी बढ़ी थी.