view all

वॉट्सऐप के इंडिया हेड बनेंगे अभिजीत बोस, जानिए कौन हैं बोस

बोस ईज़ेटैप के फाउंडर हैं. वॉट्सऐप ने इनकी आंत्रप्रेन्योरशिप की काबिलियत को देखते हुए ही इन्हें इंडिया का कंट्री हेड बनाया है

FP Staff

मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने बुधवार को अभिजीत बोस को इंडिया हेड बनाने का ऐलान किया. बोस ईज़ेटैप के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ हैं. भारत सरकार की कुछ शर्तों में से एक यह भी थी कि MNC का कंट्री हेड किसी भारतीय को बनाया जाए.

बोस 2019 से भारत का कामकाज संभालेंगे. वॉट्सऐप ने अपने एक बयान में कहा, 'कंपनी पहली बार कैलिफोर्निया से बाहर फुल कंट्री टीम बनाएगी. देश में वॉट्सऐप का ऑफिस गुरुग्राम में होगा.'


बोस का फोकस?

बोस और उनकी टीम का फोकस बड़े और छोटे बिजनेस पर फोकस करना है. वे अपने ग्राहकों से जुड़ने की भी कोशिश करेंगे. वॉट्सऐप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैट आईडेमा ने कहा, 'वॉट्सऐप इंडिया को लेकर प्रतिबद्ध है. हम ऐसे प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं जिससे भारत की डिजीटल इकोनॉमी को सपोर्ट किया जा सके.'

उन्होंने कहा कि एक कामयाब आंत्रप्रेन्योर की हैसियत से बोस यह जानते हैं कि कैसे वह बेहतर पार्टनरशिप के जरिए भारत में कारोबार को बढ़ा सकते हैं.

कैसा रहा है बोस का करियर?

वॉट्सऐप ज्वाइन करने से पहले वह ईज़ेटैप में काम कर रहे थे. वह ईज़ेटैप के को-फाउंडर और सीईओ थे. फरवरी बोस ने ईज़ेटैप की शुरुआत 2011 में की थी. यह इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है. इसमें कई बड़े वेंचर कैपिटलिस्ट्स का पैसा लगा है. 2011 से अब तक वह ईज़ेटैप में थे और 2019 से उनकी नई पारी शुरू होने वाली है.