view all

7 साल में 259% बढ़ा पश्चिम बंगाल का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक

रिपोर्ट में दावा किया गया कि वित्त वर्ष 2016-17 में राज्य का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 8.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि राज्य के निर्यात की वृद्धि दर आईआईपी के साथ कदमताल मिलाने में असफल रही है

Bhasha

पश्चिम बंगाल का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पिछले 7 साल में 259 प्रतिशत बढ़कर 2017-18 में 7.9 प्रतिशत पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2011-12 में यह 2.2 प्रतिशत था. राज्य सरकार ने यह दावा किया.

हालांकि, राज्य के निर्यात की वृद्धि दर औद्योगिक उत्पादन विस्तार के साथ कदमताल मिलाने में असफल रही है.


राज्य सरकार ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासनकाल की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए एक रिपोर्ट ‘7 ईयर्स क्रॉनिकल्स ऑफ बंगाल्स प्रोग्रेस’ जारी की है. पार्टी मई 2011 में सत्ता में आई थी.

रिपोर्ट में औद्योगिक उत्पादन के वास्तविक आंकड़ों को विस्तार से नहीं बताया है.

रिपोर्ट में दावा किया गया कि राज्य का निर्यात वित्त वर्ष 2016-17 में 16 प्रतिशत बढ़कर 8.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

राज्य सरकार ने कहा कि इन 7 वर्षों के दौरान राज्य ने कुल 3,602.53 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. राज्य सरकार ने 2015 से 2018 के बीच 9,48,568.77 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पाने का भी दावा किया.