view all

वेलकम 2018: SBI ने दिया सरप्राइज रेट कट का गिफ्ट

बैंक का फोकस अप्रैल 2018 में अगला फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ना है

FP Staff

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने रेट कट का तोहफा दिया है. नए साल के पहले दिन स्टेट बैंक ने कर्ज के ब्याज दर में 30 बेसिस अंक यानी 0.30 फीसदी कटौती का ऐलान कर दिया. 1 फीसदी 100 बेसिस अंक के बराबर होता है. एसबीआई की नई दरें 1 जनवरी 2018 से लागू हो गई हैं. एक जनवरी से बेस रेट घटकर 8.65 फीसदी पर आ गया है. यह पहले 8.95 फीसदी था. कोई भी बैंक बेस रेट से नीचे

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, इस कटौती से करीब 80 लाख ग्राहकों को फायदा होगा. इसके साथ ही बैंक ने होम लोन के प्रोसेसिंग फीस पर मिल रही छूट को भी जारी रखने का ऐलान किया है. यानी 31 मार्च 2018 तक होम लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं चुकानी होगी. बैंक की इस कोशिश का मकसद अप्रैल 2018 यानी फाइनेंशियल ईयर से पहले ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ना है.