view all

VODAFONE दे रहा है 159 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और नेट पैक

साल 2016 में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पटीशन तेज होता जा रहा है

FP Staff

वोडाफोन इंडिया एक नया प्रीपेड रिचार्ज पैक लाया है. इस पैक के तहत 159 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और डेटा दिया जाएगा. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो भी 149 रुपए में ऐसा ही पैक उपलब्ध करा रही है. वहीं भारती एयरटेल भी इसी रेंज में अनलिमिटेड कॉल और डेटा दे रही है.

दरअसल साल 2016 में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पटीशन तेज होता जा रहा है. इसी कॉम्पटीशन का एक नतीजा आइडिया और वोडाफोन का मर्जर भी है. जिसे पिछले महीने टेलीकॉम विभाग ने आखिरी मंजूरी दी है.


वोडाफोन का 159 रुपए का प्रीपेड प्लान

इस प्लान के तहत वोडाफोन अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी और रोमिंग कॉल उपलब्ध करा रहा है. इस पैक में 1जीबी 3जी/ 4जी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिया जा रहा है. यह 28 दिन तक मान्य रहेगा. हालांकि वोडाफोन की अनलिमिटेड कॉलिंग 250 मिनट प्रति दिन और 1000 मिनट प्रति सप्ताह तक सीमित है.

रिलायंस जियो का 149 रुपए वाला प्लान

इस प्लान में रिलायंस जियो यूजर्स को 42 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है. इसके यूजर्स 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन इस्तेमाल कर सकते हैं. 28 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस पैक में यूजर्स 100 मैसेज प्रतिदिन भेज सकते हैं.

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक बीएसएनएल भी ऐसा ही एक प्रीपेड पैक यूजर्स को दे रहा है. रक्षाबंधन पर बीएसएनएल ने इस पैक की शुरुआत की है. इसके तहत भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 मैसेज प्रति दिन यूजर्स को दिए जा रहे हैं.