view all

ऑटो सेक्टर में बिक्री बढ़ी, 23% ज्यादा बिकी गाड़ियां

फरवरी महीने में सभी तरह के गाड़ियों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 22.77 प्रतिशत बढ़कर 21,11,383 गाड़ियां रही

Bhasha

देश में फरवरी महीने के दौरान घरेलू गाड़ियों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 7.77 प्रतिशत बढ़कर 2,75,329 हो गई है. पिछले साल फरवरी में यह संख्या 2,55,470 रही थी.

सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को ये आकड़े जारी किए हैं.  इन आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2018 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,79,122 कारें रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में घरेलू कार बिक्री 1,72,737 कारों की रही थीं.


मोटरसाइकिलों की बिक्री इस दौरान 26.48 प्रतिशत बढ़ गई है. फरवरी 2018 में जहां 10,53,230 मोटरसाइकिलें बिकी हैं वहीं पिछले साल फरवरी में 8,32,695 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी.

फरवरी महीने में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 23.77 प्रतिशत बढ़कर 16,85,814 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी महीने के दौरान 13,62,043 इकाई रही थी.

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 31.13 प्रतिशत बढ़कर 87,777 इकाई रही.

सियाम ने कहा है कि कुल मिलाकर फरवरी महीने में सभी तरह की गाड़ियों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 22.77 प्रतिशत बढ़कर 21,11,383 वाहन रही. एक साल पहले फरवरी में कुल 17,19,806 वाहन बेचे गए थे.