view all

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण से यूनाइडेट एयरलाइंस ने रोकी अपनी उड़ानें

एयरलाइंस ने कहा कि 'जिन लोगों की 9 नवंबर से 13 नवंबर के बीच कंफर्म बुकिंग है वो 18 नवंबर या उससे पहले बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए उड़ानों में फिर से बुकिंग करा सकेंगे'

FP Staff

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का असर अब हवाई सेवाओं पर भी पड़ने लगा है. यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपनी दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है.

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी न्यू जर्सी से दिल्ली की उड़ान को रोक रही है. कंपनी ने राजधानी की लगातार खराब होती वातावरण को इसकी वजह बताया है.


एयरलाइंस के एक प्रतिनिधि ने कहा, 'वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति है. इसके मद्देनजर हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं'. साथ ही हम संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ तालमेल कर रहे हैं.

एयरलाइंस ने कहा, 'जिन लोगों की 9 नवंबर से 13 नवंबर के बीच कंफर्म बुकिंग है वो 18 नवंबर या उससे पहले बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए उड़ानों में फिर से बुकिंग करा सकेंगे.

(फोटो: यूनाइटेड एयरलाइंस की वेबसाइट से साभार)

यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'जब खराब मौसम या किसी अन्य प्रमुख वजह से हमारे कामकाज पर असर पड़ता है, हम अपने यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में टिकट के लिए छूट ऑफर करते हैं.'