view all

बजट 2018: जनधन योजना में ओवरड्राफ्ट की सीमा बढ़ा सकती है सरकार

जनधन खाते में फिलहाल ओवरड्राफ्ट की सीमा 5000 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 10,000 किया जा सकता है

FP Staff

सरकार जनधन योजना में ओवरड्राफ्ट की सीमा बढ़ा सकती है. माना जा रहा है कि ओवरड्राफ्ट की सीमा बढ़ाकर इसके तहत आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने की योजना है. सूत्रों का कहना है कि इस साल बजट में इसका ऐलान किया जा सकता है. नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में जनधन योजना पेश किया था.

अभी तक इसके ओवरड्राफ्ट की सीमा 5000 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपए किया जा सकता है. जनधन योजना का दूसरा चरण अगस्त 2018 में पूरा हो रहा है. सरकार उद्यमिता को बढ़ावा देने में इस योजना का इस्तेमाल कर सकती है. अब तक जनधन योजना में 30.97 करोड़ खाते खुल चुके हैं. प्रधानमंत्री जनधन योजना की वेबसाइट के मुताबिक, जनवरी 2017 तक 73,689.72 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं. करीब 24 करोड़ खाताधारकों के पास रूपे डेबिट कार्ड्स है.


सबसे ज्यादा बैंक खाता खोलने पर 2015 में प्रधानमंत्री जनधन योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था. 23 अगस्त से 29 अगस्त 2014 के बीच 1.80 करोड़ बैंक खाते हैं, जिसकी वजह से इस योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत करीब 5.30 करोड़ लोगों का बीमा हुआ है. इसका रिन्युअल सालाना सिर्फ 330 रुपए के प्रीमियम पर हो सकता है. यह बीमा कवर 2 लाख रुपए का है.