view all

सरकारी बैंकों को मिल सकता है राहत का तोहफा

फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने ने कहा सरकारी बैंकों के लिए बेहतर गवर्नेंस की व्यवस्था की जाएगी

FP Staff

फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली सरकारी बैंकों को बजट में राहत दे सकते हैं. अरुण जेटली ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज इस बात का ब्योरा जुटा रहा है कि सरकारी बैंकों को कितना फंड चाहिए.

बजट की तमाम खबरों के लिए यहां क्लिक करें


उन्होंने कहा, अक्टूबर 2017 में बैंकों के रीकैपिटलाइजेशन का फैसला हुआ था. इसमें बैंक रीकैपिटलाइजेशन का दायरा बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया था. लगातार बढ़ रहे एनपीए के कारण सरकारी बैंकों की हालत खराब हो चुकी है. जेटली ने कहा कि उनकी मकसद सरकारी बैंकों में बेहतर गवर्नेंस बरकरार रखना है. अरुण जेटली सरकारी बैंकों के रीकैपिटलाइजेश के मामले पर बोल रहे थे.

इस मौके पर बैंकिंग सचिव ने कहा कि सरकारी बैंकों में रखा आम आदमी का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. सभी बैंकों में जरूरी फंड का जो स्तर चाहिए उसे बरकरार रखा जाएगा. बैंकिग सचिव ने कहा कि सरकारी बैंकों का मकसद ग्राहकों को संतुष्ट करना है.