view all

जनता को मुफ्त की चीज पसंद नहीं: पीएम मोदी

मोदी ने कहा, जिन लोगों ने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखा है वो जानते हैं कि लोग मुझसे इस तरह की चीजों की अपेक्षा नहीं करते हैं

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संकेत दिए कि इस साल का बजट लोकलुभावन नहीं होगा. उनका कहना है कि सरकार सुधार के एजेंडे पर चलेगी. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी.

एक चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम ने कहा, 'यह मात्र एक धारणा है कि लोग मुफ्त की चीजें और छूट चाहते हैं.' उन्होंने कहा, यह तय करना होगा कि देश की ग्रोथ पर फोकस होगा या कांग्रेस की राह अपनाई जाएगी.


 

क्या कहा पीएम ने?

मोदी ने कहा कि आम जनता ईमानदार सरकार चाहती है. आम आदमी छूट या मुफ्त की चीज नहीं चाहता है. यह (मुफ्त की चीज की चाहत) आपकी कोरी कल्पना है.' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के फैसले जनता की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हैं.

प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान अपनी सरकार की आर्थिक नीतियों का जोरदार बचाव किया. जीएसटी के बारे में उन्होंने कहा कि इसे ज्यादा कारगर बनाया जा रहा है और इसकी खामियां दूर की जा रही हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी सरकार 2019 के आम चुनाव से पहले यह पूर्ण बजट है, तो क्या बजट लोकलुभावन होगा. इस पर पीएम ने कहा, यह फाइनेंस मिनिस्टर का काम है. इसमें मैं दखल नहीं देना चाहता हूं. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखा है वो जानते हैं कि आम लोग इस तरह की चीजों (लोकलुभावन) की अपेक्षा नहीं करता... यह एक मिथक (कोरी कल्पना) है.