view all

RBI को राहत, कर्मचारियों ने टाला 2 दिन के हड़ताल का फैसला

‘आरबीआई के शीर्ष प्रबंधन की कर्मचारी संगठन के साथ हुई कई मीटिंग के बाद प्रस्तावित सामूहिक अवकाश को फिलहाल जनवरी 2019 के पहले सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया है'

FP Staff

रिजर्व बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त मंच (UFRBOE) ने 4 और 5 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. बैंक प्रबंधन के साथ बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया गया. यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड एंप्लॉइज ने इस बात की जानकारी दी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक UFRBOE ने एक बयान में कहा,‘आरबीआई के शीर्ष प्रबंधन की कर्मचारी संगठन के साथ हुई कई मीटिंग के बाद प्रस्तावित सामूहिक अवकाश को फिलहाल जनवरी 2019 के पहले सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया है. बैंक प्रबंधन ने मांगों के समाधान के लिए थोड़ा वक्त मांगा है.'


आम नागरिक पर पड़ता असर

इससे पहले माना जा रहा था कि इस सामूहिक छुट्टी का असर केंद्रीय बैंक के साथ ही देश के बाकी मुख्य वित्तीय संस्थानों के काम-काज पर भी पड़ता. वहीं आम नागरिकों की बैंकिंग सेवा पर भी इसका असर देखने को मिलता क्योंकि इससे बैंकों के जरिए होने वाला वित्तीय लेनदेन प्रभावित होता.

बता दें कि इस प्रस्तावित सामूहिक अवकाश का मुख्य उद्देश्य अंशदायी भविष्य निधि (CPF) का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ लेने की छूट हासिल करने को लेकर था. साथ ही इनकी मांग है कि साल 2012 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को अतिरिक्त भविष्य निधि (APF) का फायदा भी उपलब्ध करवाया जाए.