view all

1 अक्टूबर से कम हो जाएगा आपका मोबाइल बिल

ट्राई ने मोबाइल कॉलिंग पर इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज 14 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दी है

FP Staff

देश भर के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. आने वाले 1 अक्टूबर से मोबाइल पर बात करना सस्ता हो सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल कॉलिंग पर इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) घटा दी है. इसकी वजह से आपके मोबाइल बिल में कमी आएगी.

मंगलवार को ट्राई ने आने वाले 1 अक्टूबर से 14 पैसे प्रति मिनट से घटा कर 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी करने की घोषणा की. 1 जनवरी, 2020 से इसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा यानी आईयूसी मुफ्त हो जाएगी. माना जा रहा है कि ट्राई के इस फैसले से मोबाइल कॉल दरों में कमी आ सकती हैं.


आईयूसी चार्ज के तहत एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर दूसरे को उसके नेटवर्क पर किसी कॉल को लिंक कराने की बदले में देता है.

आईयूसी घटाने के फैसले से रिलायंस जियो को सबसे अधिक फायदा होगा. वहीं इस कदम से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलयर को झटका लगेगा.

ट्राई ने भारती एयरटेल समेत तमाम स्थापित मोबाइल ऑपरेटरों के विरोध के बावजूद आईयूसी को घटाने का फैसला किया है. इन ऑपरेटरों का कहना था कि इस रेट को और बढ़ाना चाहिए. इसे वास्तविक लागत के हिसाब से होना चाहिए. उन्होंने इसे प्रति मिनट 35 से 40 पैसे करने की मांग की थी.