view all

GST को आसान बनाने के लिए 28% टैक्स स्लैब खत्म हो: सुब्रमण्यम

सुब्रमण्यम ने कहा कि सेस बने रहना चाहिए लेकिन इसके अलग-अलग रेट नहीं बल्कि एक ही रेट हो

FP Staff

कुछ दिनों पहले ही चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर के पद से इस्तीफा देने वाले अरविंद सुब्रमण्यम ने जीएसटी के एकसाल पूरे होने पर जो कहा है वह कारोबारियों को राहत दे सकता है. सुब्रमण्यम ने कहा इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में कहा है कि जीएसटी को आसान बनाना बेहद जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले जीएसटी 28 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म करना और सेस में एकरूपता लाना चाहिए.

सुब्रमण्यम ने कहा, 'मुझे लगता है कि 28 फीसदी वाला टैक्स स्लैब खत्म हना चाहिए. सेस होना चाहिए लेकिन सेस में एकरूपता होना जरूरी है. अभी 4 टैक्स स्लैब हैं. इनमें 0, 3 फीसदी (गोल्ड), 5 फीसदी, 12 फीसदी और 28 फीसदी है. हमें दरों को वाजिब स्तर पर लाना होगा लेकिन सबसे पहले 28 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म करना जरूरी होगा.'


यह पूछे जाने पर कि क्या सेस खत्म होना चाहिए. सुब्रमण्यम ने कहा, ' मैं कह रहा हूं कि बेहतर होगा कि 28 फीसदी टैक्स खत्म कर दिया जाए. लेकिन सेस को बनाए रखना होगा. लेकिन अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग सेस नहीं रखना चाहिए.'

सुब्रमण्यम ने पिछले हफ्ते ही निजी वजहों से इस्तीफा दे दिया था. अब वो अमेरिका लौटने वाले हैं. उनका कार्यकाल मई 2019 में खत्म होने वाला था लेकिन उन्होंने पहले ही अपना पद त्याग दिया.