view all

रिलांयस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाएगा यह फोन

इस स्मार्टफोन की कीमत 2500 रुपए होगी और इसे दिवाली से पहले बाजार में उतारा जा सकता है

FP Staff

रिलायंस जियो के 1500 रुपए वाले फोन को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल सस्ते कीमत वाली 4जी स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन की कीमत 2500 रुपए होगी और इसे दिवाली से पहले बाजार में उतारा जा सकता है.

इसके लिए एयरटेल स्मार्टफोन बनाने वाली कई कंपनियों से बातचीत कर रही है. इस फोन को खरीदने वाले को कम कीमत में बहुत ज्यादा डेटा और टॉक टाइम दिया जाएगा.


ये होंगे फीचर्स

यह 4G डिवाइस एयरटेल और हैंडसेट निर्माता द्वारा संयुक्त रूप से प्रचारित किया जाएगा लेकिन एयरटेल इस पर कोई सब्सिडी नहीं देगी. यह फोन लोकप्रिय एनराइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एयरटेल इस फोन पर अपने यूजर्स को गूगल प्ले ऐप स्टोर पर उपलब्ध सभी ऐप डाउनलोड करने की अनुमति देगी. यह फोन सितंबर अंत या अक्टू‍बर के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च हो सकता है.

एयरटेल की इस योजना के बारे में जानकारी रखने वाले इंडस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरटेल 2500 रुपए में 4जी मोबाइल लॉन्च करने के लिए कुछ हैंडसेट निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है. इस फोन में बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरा और दमदार बैटरी होगी.

उन्होंने बताया कि यह बातचीत अब अंतिम दौर में है. लावा और कार्बन जैसे हैंडसेट निर्माताओं से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह कंपनियां एयरटेल के साथ मास-मार्केट 4जी स्मार्टफोन के लिए बातचीत कर रही हैं. लावा और कार्बन के प्रवक्ता ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया. वहीं भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि वह बाजार की अफवाहों पर कुछ नहीं कहना चाहते.

एयरटेल के सूत्रों का कहना है कि कम कीमत वाला 4जी स्मार्टफोन अपनी बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरा और बैटरी के जरिए कस्टमर्स को अपनी ओर खींचेगा.