view all

बड़े काम का ऐप: चुटकी में बताएगा पेंशन खाते की पूरी जानकारी

सब्सक्राइबर्स को अपने पेंशन अकाउंट के साथ आधार नंबर को भी जोड़ना होगा

FP Staff

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने ‘नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) लाइट’ नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन (मोबाइल ऐप) लॉन्च किया है. यह मोबाइल ऐप अटल पेंशन योजना (APY) स्कीम का लाभ लेने वालों के लिए लॉन्च किया गया है. इस मोबाइल ऐप की मदद से अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स अपने अकाउंट का स्टेटमेंट (खाते में कितना पैसा है) देखने के साथ ही दूसरे ब्योरे भी जान सकेंगे.

गूगल स्टोर से डाउनलोड करें ‘NPS लाइट’


अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 22 जुलाई 2017 तक अटल पेंशन योजना (APY) के तहत सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 58 लाख है. सब्सक्राइबर्स अपने स्मार्टफोन पर गूगल स्टोर से ‘NPS लाइट’ मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

पेंशन अकाउंट से जोड़ना होगा आधार

सब्सक्राइबर्स को अपने पेंशन अकाउंट के साथ आधार नंबर को भी जोड़ना होगा. अटल पेंशन योजना के तहत लाभ हासिल करने के लिए योग्य किसी व्यक्ति को आधार नंबर या आधार ऑथेंटिकेशन पूरा करने का प्रमाण पेश करना होगा.

(न्यूज 18 से साभार)