view all

अब उड़ान के दौरान यात्री ले सकेंगे मोबाइल और इंटरनेट का मजा

टेलीकॉम कमीशन ने देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में मोबाइल फोन कॉल और इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के प्रस्ताव को मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी

FP Staff

हवाई जहाज में यात्रा करने के दौरान फोन और इंटरनेट को बंद करना या फिर फ्लाइट मोड पर डालना पड़ता था लेकिन बहुत जल्‍द ऐसा नहीं होगा. टेलीकॉम कमीशन ने देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में मोबाइल फोन कॉल और इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के प्रस्ताव को मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी.

टेलीकॉम कमीशन, टेलीकॉम विभाग के फैसले करने वाला शीर्ष निकाय है. उसके इस कदम से हवाई यात्रियों द्वारा उड़ान के दौरान मोबाइल फोन से कॉल करने या इंटरनेट का इस्तेमाल करने का रास्ता साफ होने की उम्मीद है.


3000 मीटर की ऊंचाई पर मिलेगी सुविधा

सूत्रों के मुताबिक ट्राई ने यह प्रस्ताव दिया है कि जब हवाई जहाज 3000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाए तो यात्रियों को इन-फ्लाइट कनेक्टिविटि दी जा सकती है. हवाई जहाज के टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान कोई अड़चन न आए इसके लिए 3000 मीटर की सीमा तय की गई है. फ्लाइट 3000 मीटर की ऊंचाई पर टेक ऑफ के 4 से 5 मिनट के बाद पहुंच जाता है.

दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने संवाददाताओं को बताया कि दूरसंचार संबंधी शिकायतों से निपटने के लिए दूरसंचार लोकपाल का पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.

प्रस्तावित लोकपाल दूरसंचार नियामक ट्राई के अधीन आएगा और इसके लिए ट्राई कानून में संशोधन करना होगा.

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्येक तिमाही कम से कम एक करोड़ शिकायतें प्राप्त होतीं हैं.

(भाषा से इनपुट्स के साथ)