view all

हायरिंग में सकारात्मक रुख रखने में सातवें नंबर पर है इंडिया इंक

अगले तीन महीनों में उनकी नियुक्ति योजनाओं में 17 प्रतिशत तेजी रहने की उम्मीद है

Bhasha

नौकरी की तलाश में विदेशों का रुख करने वाले भारतीयों के लिए मैन पावर समूह का यह सर्वे बेहद काम का है. इस सर्वे में भारतीय कंपनियांं हायरिंग में कई देशों से बेहतर बताई गई हैं. हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक नौकरियां देने को लेकर सकारात्मक रुख रखने के मामले में भारतीय कंपनियां दुनियाभर में सातवें स्थान पर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि अगले तीन महीनों में उनकी नियुक्ति योजनाओं में 17 प्रतिशत तेजी रहने की उम्मीद है.

इस संबंध में जुलाई - सितंबर के लिए भारत के 5,110 नियोक्ताओं के बीच एक सर्वेक्षण किया गया. मैन पावर समूह रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण के अनुसार पिछली तिमाही की तरह ही इस तिमाही में भी नौकरियां स्थिर रहने की संभावना है. इससे हायरिंग में तेजी भी देखी जा सकती है.


सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया के 44 देशों में 60,000 नियोक्ताओं के बीच किए गए सर्वेक्षण में जापान में नौकरियों की योजना के सकारात्मक रहने की संभावना सबसे अधिक है. जापान के बाद इस सूची में क्रोएशिया, हंगरी और ताइवान के नाम हैं. नौकरियां देने को लेकर सकारात्मक रुख अपनाने वाले देशों की सूची में सबसे कमजोर देशों में इटली, पनामा और स्पेन के नाम शामिल हैं. वहीं भारत इस सूची में सातवेंं स्थान पर है.