view all

शेयर बाजार में सुस्ती, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ और भी कमजोर

जानकारों के मुताबिक क्रूड ऑयल की कीमत में हुई बढ़ोतरी और अमेरिकी करेंसी के मजबूत होने की वजह से रुपए में गिरावट दर्ज की गई है

FP Staff

डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 24 पैसे टूटकर 73.87 के निचले स्तर पर पहुंच गया है. वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को रुपया 73.56 के स्तर पर बंद हुआ था.

जानकारों के मुताबिक क्रूड ऑयल की कीमत में हुई बढ़ोतरी और अमेरिकी करेंसी के मजबूत होने की वजह से रुपए में गिरावट दर्ज की गई है.


वहीं शुरुआती कारोबार में बाजार में भी सुस्ती नजर आ रही है. हालांकि शुरुआत काफी अच्छी हुई थी, लेकिन ये तेजी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. निफ्टी ने 10,524.6 तक दस्तक दी थी जबकि सेंसेक्स 35,000 के पार निकला था. अब निफ्टी 10,450 के पास नजर आ रहा है जबकि सेंसेक्स 34,700 के स्तर पर आ गया है.

बैंकिंग, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी गिरकर 25,177 के स्तर पर आ गया है. हालांकि आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है.

दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, एचयूएल, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स 3.3-1.1 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और यस बैंक 1.8-0.9 फीसदी तक उछले हैं.

मिडकैप शेयरों में नैटको फार्मा, अदानी पावर, सेंट्रल बैंक और टाटा पावर 4.3-1.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में राजेश एक्सपोर्ट्स, सीजी कंज्यूमर, रैमको सीमेंट और व्हर्लपूल 1.9-1 फीसदी तक लुढ़के हैं.

स्मॉलकैप शेयरों में कैपिटल ट्रस्ट, इंडो टेक, न्यूट्राप्लस, डालमिया शुगर और प्राज इंडस्ट्रीज 13.1-6.8 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आशापुरा इंटीमेंट, मोनेट इस्पात, एरो ग्रीनटेक, बॉम्बे डाईंग और दीवान हाउसिंग 5-3.3 फीसदी तक टूटे हैं.