view all

SBI: मोबाइल लिंक करवाने की कल है अंतिम तिथि, नहीं करवाने पर बंद हो जाएंगी ये सेवाएं

एसबीआई अकाउंट होल्डर ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कि उनका मोबाइल नंबर उनके अकाउंट के साथ लिंक है या नहीं

FP Staff

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अरने उन ग्राहकों की इंटरनेट सेवा बंद कर देगा जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया है. यह सेवा बैंक द्वारा शुक्रवार से बंद कर दी जाएगी. देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों से 30 नवंबर तक मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए कहा था. ऐसा करने में असमर्थ रहे ग्राहकों की 1 दिसंबर 2018 से नेट बैंकिंग बंद कर दी जाएगी.

एसबीआई के ऑनलाइन पोर्टल पर लगे नोटिस के मुताबिक, एसबीआई ने कहा 'प्रिय ग्राहक, जिनका मोबाइल नंबर अपने खाते से रजिस्टर्ड नहीं हुआ है वो अपना मोबाइल नंबर तुरंत इससे रजिस्टर्ड करवा लें. नतीजतन इंटरनेट बैंकिंग सेवा 1 दिसंबर 2018 से बंद कर दी जाएगी.'


आरबीआई द्वारा 6 जुलाई 2017 को जारी किए सर्कुलर में कहा गया था कि बैंक को अपने ग्राहकों से एसएमएस अलर्ट और ऑनलाइन बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाने के लिए कहना होगा.

एसबीआई अकाउंट होल्डर ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कि उनका मोबाइल नंबर उनके अकाउंट के साथ लिंक है या नहीं.

कैसे कर सकते हैं चेक?

- सबसे पहले एसबीआई के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं-

- इसके बाद 'My Account and Profile' पर जाएं

- प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.

- Personal Details/Mobile पर क्लिक करें

- प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डिस्प्ले पर नजर आने लगेगी.

अगर आपको ई-मेल और कॉन्टैक्ट नंबर नजर नहीं आ रही है तो आपको अपनी होम ब्रांच में जाना होगा. ब्रांच से ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होगा.