view all

भारत में स्‍कोडा की SUV Kodiaq लॉन्‍च, 34.50 लाख है कीमत

स्कोडा ने बुधवार को अपनी ऑल न्‍यू 7 सीटर स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल (एसयूवी) Kodiaq लॉन्‍च किया.

FP Staff

स्‍कोडा ने आज यानी बुधवार को अपनी ऑल न्‍यू 7 सीटर स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल (एसयूवी)  Kodiaq को लॉन्‍च कर दि‍या है. कंपनी ने इसकी कीमत 34.50 लाख रुपए रखी है.

भारत में ये एसयूवी फिलहाल आपको डीजल इंजन के साथ ही मिलेगी. ये भारत में चार कलर वैरियंट्स में मिलेगी जिसमें लावा ब्लू, मून व्हाइट, मैजिक ब्लैक और क्वार्ट्ज ग्रे उपलब्ध होगी. इसकी डिलिवरी नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी.


एसयूवी Kodiaq कार में 2 लीटर डीजल इंजन है. ये इंजन 148 बीएचपी पावर और 340 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें 7 स्‍पीड  DSG गि‍यरबॉक्‍स भी है. कंपनी का दावा है कि यह 16.25 कि‍मी प्रति‍लीटर का माइलेज देगी. दिलचस्प बात है कि नई स्‍कोडा Kodiaq एसयूवी को फॉक्‍सवैगन ग्रुप की मॉडुअल ट्रांसवर्स मैट्रि‍क्‍स (MQB) प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

इस नई कार में बहुत सारे एक्सटीरियर फीचर्स भी हैं जैसे-

- बॉडी कलर्ड बंपर

- फॉग लैंप

- स्कि़ड प्लेट्स

- इलेक्ट्रिक सनरुफ

- बॉडी क्लैडिंग

- रूफ रेल्स

- टेलगेट-माउंटेड

- एलईडी हैडलैम्‍प

- ड्यूल एग्जॉस्ट

- क्रोम ग्रिले

स्‍कोडा Kodiaq के इंटीरि‍यर फीचर्स:

- लैदर उपहोलस्टरी

- ड्युल जोन ऑटोमेटिक

- एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और स्मार्ट गेट

- फ्रंट सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट

- इंटिग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम

- सीडी, फम, यूएसबी, ऑक्स आईपॉड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

- 6 एयरबैग्स

- एरिया व्यू कैमरा

- टो एसिस्ट सिस्टम

- वायरलेस फोन चार्जिंग

- मल्टी-फंशन स्टियरिंग व्हील

भारतीय बाजार में स्कोडा Kodiaq का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,फोर्ड एंडेवर

मित्सुबिशि पजेरो स्पोर्ट, इसुजु एमयू-एक्स और फॉक्सवैगन तिगुआन आदि एसयूवी कारों से हो सकता है.