view all

ऑटो इंडस्ट्री फुल स्पीड: पहले 6 महीने में एक करोड़ से ज्यादा टूव्हीलर बिके

ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल से सितंबर तक एक करोड़ पांच लाख सात हजार दोपहिया वाहन बेचे गए

Bhasha


देश की ऑटो इंडस्ट्री दोपहिया वाहनों के बलबूते दौड़ रही है. चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में एक करोड़ 27 लाख 51 हजार गाड़ियों की बिक्री हुई थी. इनमें दोपहिया वाहनों की संख्या एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा है.

इस साल अप्रैल से सितंबर तक कितने बिके वाहन?

ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल से सितंबर में कुल एक करोड़ पांच लाख सात हजार दुपहिया वाहन बेचे गए. पिछले साल की तुलना में ये संख्या 10.14 प्रतिशत ज्यादा है. इस दौरान बस, ट्रक, कार और स्कूटर, मोटरसाइकिल सहित कुल वाहन बिक्री एक करोड़ 27 लाख 51 हजार 143 रही. ऐसे में कुल सेल्स में टूव्हीलर की हिस्सेदारी लगभग 82.40 फीसदी रही.

घरेलू बाजार में इन 6 महीने में कुल वाहन बिक्री में 10 लाख से अधिक कारों की बिक्री हुई. देश में कारों की बिक्री अप्रैल-सितंबर के दौरान 6.63% बढ़कर 10,94,553 यूनिट रही. इस दौरान दोपहिया, तिपहिया को छोड़कर सभी तरह के कुल 16 लाख 30 हजार 945  वाहन बेचे गए.

सियाम द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े क्या कहते है?

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 6 महीने में घरेलू बाजार में 65,08,952 मोटरसाइकिलें बिकीं. यानी हर महीने औसतन साढ़े सत्रह लाख से भी अधिक मोटरसाइकिल- बाइक बिके. वहीं इस दौरान स्कूटर की बिक्री 17.26 प्रतिशत बढ़कर 35,77,421 यूनिट रही. हालांकि इसी सेक्शन में मोपेड की बिक्री इस दौरान 5.63 प्रतिशत घटकर 4.20 लाख के करीब रह गई.

औद्योगिक सूत्रों का कहना है कि विशेषकर ग्रामीण इलाकों में दोपहिया वाहनों की भारी मांग है, वहीं भीड़ भाड़ वाले शहरी इलाकों में दोपहिया वाहनों को बेहतर यातायात माध्यम माना जाता है.