view all

कारोबार के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी, 700 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में सप्ताह के कारोबार के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई.

FP Staff

शेयर बाजार में सप्ताह के कारोबार के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई. शुक्रवार के कारोबार में जहां सेंसेक्स में 700 अंकों की तो वहीं निफ्टी में 200 अंकों की तेजी देखी गई. दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी के कारण बाजार में मजबूती देखी गई.

गुरुवार की गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 732.43 अंकों की तेजी के साथ 34733.58 पर तो निफ्टी 237.85 अंकों की तेजी के साथ 10472.50 पर बंद हुआ. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखी गई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ है.


इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 759.74 अंकों यानी 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 34001.15 अंक पर और निफ्टी 225.45 अंकों यानी 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 10234.65 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ ही गुरुवार को कारोबार में काफी उठापटक भी देखने को मिला. अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल के बाद वैश्विक स्तर पर बिकवाली का दौर चला जिसका असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में देखा गया. वहीं अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना से भी गुरुवार को नई चिंताएं पैदा हुई थीं.