view all

शेयर बाजार में फिर हाहाकार, सेंसेक्स 750 से ज्यादा तो निफ्टी 225 अंक टूटकर बंद

बुधवार को शेयर बाजार में देखी गई तेजी के बाद गुरुवार को एक बार फिर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है.

FP Staff

बुधवार को शेयर बाजार में देखी गई तेजी के बाद गुरुवार को एक बार फिर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. गुरुवार के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा लुढ़का तो वहीं निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 759.74 अंकों यानी 2.19 फीसदी की गिरावट  के साथ 34001.15 अंक पर और निफ्टी 225.45 अंकों यानी 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 10234.65 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ ही गुरुवार को कारोबार में काफी उठापटक भी देखने को मिला.


गुरुवार को शेयर बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट दर्ज की गई. मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट देखी गई है तो वहीं निफ्टी भी 10,200 मार्क के नीचे चला गया. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल के बाद वैश्विक स्तर पर बिकवाली का दौर चला जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में देखा गया.

इसके अलावा अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना से भी नई चिंताएं पैदा हुई हैं. साथ ही एशियाई शेयरों में गिरावट का असर भी भारतीय बाजारों पर पड़ा और रुपया में फिर गिरावट का नकारात्मक असर बाजार पर देखने को मिला. इससे भी बाजार प्रभावित हुआ है.