view all

डोकलाम सुलह और भारत-चीन संबंधों में बेहतरी से शेयर बाजार चढ़ा

जीएसटी के लागू होने से भी कई कारोबारी गतिविधियां और नए आर्डर प्रभावित हुए हैं

Bhasha

डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के रिश्तों में सुधार के संकेतों का नतीजा आज शेयर बाजार पर भी दिखा. शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा सर्विस सेक्टर के आंकड़ों का फर्क भी शेयर बाजार पर पड़ा.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 107 अंक चढ़कर 31,809.55 अंक पर पहुंच गया. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में किए गए सौदों से बाजार में तेजी आई. यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत का फायदा भी लिवाली में देखने को मिला.


भारत और चीन में आज अपने संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह चाहते हैं कि संबंध सही पटरी पर लौटें.

इसी बीच, सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में अगस्त में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है. जीएसटी के लागू होने से कई कारोबारी गतिविधियां और नए आर्डर प्रभावित हुए हैं. निक्की इंडिया सर्विसेज पीएमआई कारोबारी गतिविधियां सूचकांक अगस्त में मामूली सुधार के साथ 47.5 पर पहुंच गया, जो जुलाई में 45.9 पर था.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज मजबूती के रुख से खुलने के बाद 31,863.47 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया. बैंकिंग, वाहन और आईटी शेयरों में तेजी आई. हालांकि, एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 31,674.23 अंक के निचले स्तर तक आया. आखिर में सेंसेक्स 107.30 अंक या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 31,809.55 अंक पर बंद हुआ. पिछले सत्र में सेंसेक्स 189.98 अंक टूटा था.

इसी दौरान नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.35 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर 9,952.20 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 9,963.10 से 9,901.05 अंक के बीच में ही रहा.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने बताया, ‘‘बाजार आज मामूली तेजी के साथ खुला लेकिन भारत-चीन द्विक्षीय संबंधों में सुधार के संकेतों के बीच बाजार में सुधार हुआ. इसके अलावा अगस्त के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के आंकड़ों और टैक्स कलेक्शन से कुछ चिंताएं दूर हो सकेंगी.’’

सेंसेक्स की कंपनियों में कोल इंडिया सबसे अधिक 2.96 फीसदी के लाभ में रहा. अडाणी पोटर्स में 1.60 फीसदी, बजाज आटो में 1.58 फीसदी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.34 फीसदी का लाभ रहा. हालांकि, भारती एयरटेल का शेयर 2.25 फीसदी टूट गया. स्मालकैप और मिडकैप में 1.03 फीसदी तक का फायदा रहा.

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 873.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 49.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.