view all

निवेशकों के चेहरे पर लौटी रौनक, गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट

पिछले काफी दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही थी लेकिन नए सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में थोड़ी मजबूती दिखी.

FP Staff

पिछले काफी दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही थी लेकिन नए सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में थोड़ी मजबूती दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स में जहां 90 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई तो निफ्टी में 30 अंकों से ज्यादा का इजाफा देखा गया.

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 97.39 अंक बढ़कर 34,474.38 अंक और निफ्टी 31.60 अंक बढ़कर 10,348.05 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ ही लगातार गिरते शेयर बाजार को संभलता देख निवेशकों को भी राहत की सांस मिली.


वहीं दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों पर भी दबाव देखा गया. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूटकर 13574.91 के स्तर पर जबकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 13718.90 पर बंद हुआ.

हालांकि नए हफ्ते के कारोबार के पहले दिन भी शेयर मार्केट लाल रंग के निशान पर खुला था. निफ्टी 289.1 अंक की गिरावट के साथ 10,310.15 पर खुला था. तो वहीं सेंसेक्स 35.37 की तेजी के साथ 34,412.36 पर तो खुला लेकिन कुछ ही सेकंड्स में उसमें भारी गिरावट देखने को मिली थी.

साथ ही सोमवार के दिन ऑयल और गैस शेयरों में तेजी देखी गई. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.03 फीसदी बढ़कर, जबकि बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर बंद हुआ.