view all

अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

पिछले हफ्ते की तेजी बरकरार रखते हुए सोमवार को सेंसेक्स में 150 अंको का इजाफा देखने को मिला

Bhasha

देश के बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले. पिछले हफ्ते की तेजी बरकरार रखते हुए सोमवार को सेंसेक्स में 150 अंको का इजाफा देखने को मिला.

शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक चढ़कर नए उच्चस्तर 37,496.80 अंक पर पहुंच गया है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,300 अंक के स्तर को पार कर अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया.


अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुचा सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 159.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 37,496.80 अंक पर पहुंच गया. पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 840.48 अंक चढ़ा है.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,309.35 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया.

इससे पहले पिछले हफ्ते सेंसेक्स ने पहली बार 37,000 अंक के स्तर को छुआ था. वहीं निफ्टी भी उच्चतम स्तर 11,172.20 अंक पर पहुंच गया था.

निवेशकों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर है. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा.