view all

रेपो रेट बढ़ने से टूटा बाजार, सेंसेक्स में आई 200 अंक की गिरावट, निफ्टी भी नीचे उतरा

मुंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 248.42 अंक यानी 0.66% गिरकर 37,273.20 अंक पर खुला है

Bhasha

सेंसेक्स में गुरुवार को 200 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. वही निफ्टी भी 11,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया. ब्रोकरों के अनुसार  भारतीय रिजर्व बैंक ने दो महीने के भीतर दूसरी बार रेपो रेट में वृद्धि की जिसके चलते विदेशी पूंजी की निकासी हुई.


साथ ही धातु, वाहन, बैंकिंग और पूंजी और रीयल्टी शेयरों की भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार टूटा है. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 0.25% बढ़ाकर 6.5% कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव का असर एशियाई शेयर बाजारों पर दिखा और इसका प्रभाव घरेलू बाजार पर भी पड़ा है.

मुंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 248.42 अंक यानी 0.66% गिरकर 37,273.20 अंक पर खुला है. बुधवार को इसमें 84.96 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.80 अंक यानी 0.64% गिरकर 11,273.40 अंक पर खुला है.

रुपए में भी आई गिरावट

इसी बीच शुरुआती कारोबार में रुपए में भी 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.