view all

मोदी सरकार के 3 साल: पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 31,000 के पार

मोदी सरकार के 3 साल पर सेंसेक्स हुआ पहुंचा 31 हजार के पार.

FP Staff

शुक्रवार को शेयर बाजार में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स पहली बार 31000 के पार निकल गया है, जबकि निफ्टी ने 9592.15 का रिकॉर्ड नया ऊपरी स्तर बनाया है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

दिन के 1 बजकर 37 मिनट पर प्रमुख सूचकांक 280 अंकों की उछाल लेते हुए पहली बार 31,000 के पार निकल गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स ने भी 261 अंकों की उछाल के साथ 30,583 के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी रिकॉर्ड उछाल लेते हुए 9,584 के स्तर पर पहुंच गया. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 78 अंकों की ठोस छलांग लगाई.


मेटल, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है. बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 23,334 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 3.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.4 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.4 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 256 अंक यानि 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 31,006 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 74 अंक यानि 0.8 फीसदी बढ़कर 9,584  के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, बीएचईएल और एशियन पेंट्स 5.9-2.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईओसी, सन फार्मा, सिप्ला, ल्यूपिन, बैंक ऑफ बड़ौदा, टीसीएस और एसबीआई 4.7-0.7 फीसदी तक गिरे हैं.

(moneycontrol.com से)