view all

साई प्रसाद समूह की 16 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी

निवेशकों से जुटाए गए हजारों करोड़ रुपए की वसूली के सिलसिले में सेबी यह कदम उठा रहा है

Bhasha

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) सितंबर में साई प्रसाद समूह की 16 संपत्तियों की नीलामी करेगा. इनके लिए आरक्षित मूल्य नौ करोड़ रुपए रखा गया है. महाराष्ट्र के समूह द्वारा गैरकानूनी योजनाओं के जरिए निवेशकों से जुटाए गए हजारों करोड़ रुपए की वसूली के सिलसिले में सेबी यह कदम उठा रहा है.

गैर कानूनी योजनाओं के जरिए जुटाया गया था पैसा  


वसूली प्रक्रिया के तहत सेबी 4 सितंबर को साई प्रसाद प्रापर्टीज लि. साई प्रसाद फूड्स लि.और साई प्रसाद कारपोरेशन लि.की अचल संपत्तियों की ई-नीलामी करेगा.

सेबी के नीलामी नोटिस के अनुसार जिन संपत्तियों की नीलामी की जानी है उनमें जमीन के टुकड़े, कार्यालय परिसर और महाराष्ट्र भर में फैले वाणिज्यिक स्थल शामिल हैं. हाल के वर्षों में साई प्रसाद समूह की कंपनियों और उनके निदेशकों से हजारों करोड़ रुपए की वसूली को कई आदेश पारित किए गए हैं.

इन कंपनियों ने निवेशकों से गैर कानूनी निवेश योजनाओं के जरिए धन जुटाया है. सेबी ने इन 16 संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए एचडीएफसी रीयल्टी की सेवाएं ली हैं. इन संपत्तियों का आरक्षित मूल्य 9.42 करोड़ रुपए तय किया गया है.