view all

12 NPA खातों की नीलामी कर 1325 करोड़ रुपए वसूलेगा SBI

स्टेट बैक ऑफ इंडिया ने बताया कि 25 जून को इन एनपीए खातों की ई-नीलामी होगी

Bhasha

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 1325 करोड़ रुपए की वसूली के लिए इस महीने एनपीए वाले 12 बड़े खातों की नीलामी करेगा.

एसबीआई ने एक सूचना में बताया कि इन एनपीए खातों की ई-नीलामी 25 जून को होगी. इन खातों में अंकित मेटल एंड पावर लिमिटेड का 690.08 करोड़ रुपए का एनपीए खाता, मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड का 122.61 करोड़ रुपए, गुड हेल्थ एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड का 109.14 करोड़ रुपए, अमित कॉटन्स प्राइवेट लिमिटेड का 84.70 करोड़ रुपए और इंड-स्विफ्ट लिमिटेड 80.49 करोड़ रुपए का एनपीए खाता भी शामिल है.


इसके अलावा निखिल रिफाइनरीज का 52.85 करोड़ रुपए, भास्कर श्राची एलॉयज का 51.48 करोड़ रुपए, श्रीगणेश स्पॉन्ज आयरन प्राइवेट लिमिटेड का 38.96 करोड़ रुपए, अस्मिता पेपर्स का 37.23 करोड़ रुपए, फोरल लैब्स का 22.86 करोड़ रुपए, कार्तिक एग्रो इंडस्ट्रीज का 20.82 करोड़ रुपए और अभिनंदन इंटरेक्जिम का 14.15 करोड़ रुपए का एनपीए खाता भी इसमें शामिल है.

बता दें मार्च 2018 तक एसबीआई का टोटल एनपीए 2.23 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो 2017-18 में उसके टोटल लोन का 10.91 प्रतिशत है.