view all

SBI ने दिया सस्ते लोन का तोहफा: ऑटो लोन पर ब्याज घटाया

31 दिसंबर 2017 तक नई कार खरीदने के लिए बैंक से लिए जाने वाले लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी

FP Staff

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने कार खरीदने वालों को नया तोहफा दिया है. बैंक ने नई कार के लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया है. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2017 तक नई कार खरीदने के लिए बैंक से लिए जाने वाले लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी.

क्यों उठाया ये कदम

माना जा रहा है कि फेस्टीवल सीजन और इस साल खरीफ फसलों की रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद को देखते हुए स्टेट बैंक ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कार लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह से खत्म की है. एसबीआई देशभर में सबसे बड़ा बैंक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करीब 36 देशों में बैंक की शाखाएं चलती हैं.

8.75 फीसदी की दर पर मिलेगा ऑटो लोन

बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अधिकतम 7 साल यानी 84 महीने की अवधि के लिए कार लोन लिया जा सकता है. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भी एश्योर्ड कार लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं है. बैंक अधिकतम 8.75 फीसदी की दर पर ऑटो लोन मुहैया कराता है. बैंक की तरफ से कार की कुल कीमत का अधिकतम 85 फीसदी लोन के तौर पर दिया जाता है.