view all

खुशखबरी: एसबीआई ने घटाई न्यूनतम बैलेंस की सीमा

एसबीआई में अब तक न्यूनतम बैलेंस 5000 रुपए था

FP Staff

अपने ग्राहकों को राहत देते हुए एसबीआई बैंक ने सेविंग्स एकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस घटा दिया है. अभी तक न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए था, जिसे घटाकर अब 3,000 रुपए कर दिया गया है.

किसे मिलेगी यह सुविधा

एसबीआई ने पेंशनधारी और नाबालिग ग्राहकों के लिए यह सीमा घटाई है. एसबीआई ने 1 अप्रैल 2017 से ही न्यूनतम बैलेंस की सीमा 1000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया था. इसके बाद ग्राहकों में काफी नाराजगी थी.

शहरी इलाकों में हर महीने एवरेज बैलेंस 5000 रुपए तय किया गया है. इसके 50 फीसदी तक कम होने पर 50 रुपए और 75 फीसदी कम होने पर 100 रुपए जीएसटी का प्रावधान है. इस चार्ज पर ग्राहकों को पेनल्टी भी चुकानी पड़ सकती है.

ग्रामीण इलाकों में बैंक ने थोड़ी छूट दी है. गांवों में एसबीआई के बचत खातों के लिए मासिक औसत 1000 रुपए तय हुआ है. यह बैलेंस बरकरार नहीं रखने पर 20 से 50 रुपए प्लस जीएसटी चुकाना पड़ सकता है.