view all

सर्वे: 'मेक इन इंडिया' के बीच मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में वेतन सबसे कम

सरकार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देना चाहती है पर इस क्षेत्र में काम का वेतन सबसे कम है

Bhasha

सरकार के महत्वकांक्षी 'मेक इन इंडिया' प्लान के बीच खबर है कि मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तनख्वाह सबसे कम है और प्रति घंटा औसत वेतन केवल 211.7 रुपए है.

देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के प्रयासों के बीच ऑनलाइन करियर सोल्यूशन कंपनी मोनस्टर सैलरी इंडेक्स में यह जानकारी सामने आई है.


बैंकिंग और फाइनेंस में सबसे ज्यादा वेतन

इस सर्वे के अनुसार बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा बीएफएसआई सबसे अधिक सैलरी वाला क्षेत्र है जहां औसत वेतन 433 रुपए प्रति घंटा है. इसके बाद आईटी क्षेत्र में औसत वेतन 386.8 रुपए प्रति घंटा है.

रोजगार केंद्रित अन्य क्षेत्रों में हेल्थकेयर, केयरिंग सेवा और सामाजिक कार्य क्षेत्र में औसत वेतन 242.5 रुपए प्रति घंटा है.

अध्ययन के अनुसार आर्थिक वृद्धि के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में औसत प्रति घंटा भुगतान घटा है. यह 2015 में 252.1 रुपए था जो 2016 में 211.7 रुपए प्रति घंटा रह गया.