view all

जल्द आएंगे 100 रुपए और 5 रुपए के नए सिक्के

दोनों नए सिक्कों को डॉ. एमजी रामचंद्रन के जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया जाएगा

FP Staff

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा हाल के समय में कई नए नोट जारी करने के बाद अब 100 रुपए का सिक्का लाने की तैयारी है. वित्त मंत्रालय ने देश में 100 और 5 रुपए के सिक्के जारी करने को लेकर अधिसूचना जारी की है.

इन नए सिक्कों को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया जाएगा. 100 रुपए का नया सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा. इसका भार 35 ग्राम होगा. सिक्के के अगले हिस्से में अशोक स्तंभ बना होगा, इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. अशोक स्तंभ के एक तरफ 'भारत' और दूसरे तरफ 'इंडिया' लिखा होगा.

100 और 5 रुपए के सिक्के की खास बातें

- 100 रुपए के सिक्‍के का आकार 44 मिलीमीटर होगा. इसका वजन 35 ग्राम होगा

- इस सिक्के में धातुओं के रूप में चांदी, तांबा, निकल और जिंक का मिश्रण होगा

- 100 रुपए के नए सिक्‍के के अगले भाग में अशोक स्‍तंभ पर शेर का मुंह होगा

- सिक्‍के के पीछे डॉ. एमजी रामचंद्रन की तस्वीर छपी होगी

- 5 रुपए के नए सिक्के का आकार 23 मिलीमीटर होगा. इसका वजन 6 ग्राम होगा

देश में वर्तमान में 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के चलन में हैं.