view all

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, 71.10 का आंकड़ा छुआ

इस साल रुपए में अब तक लगभग 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है

Bhasha

इन दिनों रुपए में गिरावट लगातार देखी जा रही है और एक फिर डॉलर के मुकाबले रुपया नीचे आ गया. सोमवार को दोपहर में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 71.10 पर पहुंच गया, जो उसका अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है. इससे पहले रुपया 31 अगस्त को 71 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि इससे पहले शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 23 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पर खुला.


दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव, अर्जेंटीना और तुर्की के बढ़ते संकट और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में इजाफे ने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में धारणा प्रभावित की है. वहीं ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 0.57 फीसदी बढ़कर 78.08 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है.

शेयर बाजार में भी गिरावट

इसके अलावा शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 332.55 अंक गिरकर 38,312.52 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.15 अंक घटकर 11,582.35 अंक पर बंद हुआ है.

बता दें कि इस साल रुपए में अब तक लगभग 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है. जानकारों की माने तो अगले कुछ हफ्तों में रुपया डॉलर के मुकाबले और कमजोर होगा और इसके 72 का स्तर छूने की संभावना है. इसके कारण क्रूड खरीदना भी महंगा होगा.