view all

डॉलर से डरा रुपया: मंगलवार को रुपया रिकॉर्ड गिरकर हुआ 74.39

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को फिर से 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर जा पहुंची है. इसके साथ ही विदेशी फंड की निकासी से भी रुपए के वैल्यू में गिरावट आई है

FP Staff

डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे गिरकर 74.39 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.

जानकारों के मुताबिक क्रूड ऑयल की कीमत में हुई बढ़ोतरी और अमेरिकी करेंसी के मजबूत होने की वजह से रुपए में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार सुबह जब मार्केट खुले तो रुपए में डॉलर के मुकाबले मामूली सुधार देखा गया लेकिन बाद में यह कमजोर स्थिति में पहुंच गया.


मंगलवार को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 74.39 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत फिर से 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर जा पहुंची है. इसके साथ ही विदेशी फंड की निकासी से भी रुपए के वैल्यू में गिरावट आई है.

कारोबार के अंत में भारतीय मुद्रा की विनिमय दर सोमवार की तुलना में 33 पैसे गिर कर 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई. सोमवार को रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 74.06 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.