view all

भारत की रैंकिंग में सुधार से डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

बुधवार के कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 64.63 फीसदी डॉलर पर मजबूत खुला

Bhasha

वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग सुधरने का असर बुधवार को शेयर मार्केट पर दिखा. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 64.63 फीसदी डॉलर पर मजबूत खुला.

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रुपए को भी मजबूती मिली. हालांकि, दूसरे मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपए का लाभ सीमित रहा.


मंगलवार के कारोबार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर 64.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

मंगलवार को वर्ल्ड बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की थी. इसमें भारत की रैंकिंग ईज ऑफ डूइंग के मामले में 130 से छलांग लगाकर 100 पहुंच गई है. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा सुधार करने वाले दुनिया की पांच अर्थव्यवस्थाओं में भारत का भी नाम शामिल है.