view all

लीजिए राहत की सांस, जनवरी में खुदरा महंगाई दर में आई कमी

सब्जियों की महंगाई दर जनवरी में 26.97 फीसदी रही जो दिसंबर में 29.13 फीसदी थी

Bhasha

फल, सब्जियों तथा ईंधन के दाम कम होने से खुदरा महंगाई जनवरी में घटकर 5.07 फीसदी रही. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दिसंबर में 5.21 फीसदी थी जो 17 महीने का उच्च स्तर था.

पिछले साल जनवरी में यह 3.17 फीसदी थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत वृद्धि जनवरी में नरम होकर 4.7 फीसदी रही जो दिसंबर में 4.96 फीसदी थी.


सब्जियों की महंगाई दर जनवरी में 26.97 फीसदी रही जो दिसंबर में 29.13 फीसदी थी. फलों की कीमतों में भी पिछले महीने सालना आधार पर 6.24 फीसदी की वृद्धि हुई. इससे पूर्व के महीने में फलों की कीमत सालाना आधार पर 6.63 फीसदी ऊंची थी.

ईंधन एवं प्रकाश खंड में महंगाई जनवरी में 7.73 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व दिसंबर महीने में 7.90 फीसदी थी.

दिसंबर में आरबीआई ने पॉलिसी रेट की घोषणा की थी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया था लेकिन यह भी कहा था कि ‘हर तरह की संभावनाएं मौजूद हैं’ और यह इस पर निर्भर करता है कि कीमतों का दबाव और विकास किस दिशा में मोड़ लेता है.