view all

20 रुपए के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने भी चलते रहेंगे

20 रुपए के नए नोट कुछ नए फीचर शामिल किए जाएंगे

FP Staff

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही 20 रुपए का नया नोट ला सकता है. सेंट्रल बैंक के दस्तावेजों के मुताबिक, 20 रुपए के नए नोट में कुछ फीचर होंगे.

RBI ने 10 रुपए, 50 रुपए, 100 रुपए और 500 रुपए के नए नोट जारी किए थे. इसके अलावा बैंक 200 रुपए और 2000 रुपए के भी नए नोट जारी कर चुका है.


नोटबंदी के बाद से RBI ने महात्मा गांधी सीरीज के नए नोट जारी किए थे. पुराने नोट के मुकाबले इनका रंग और साइज एकदम अलग है. हालांकि 500 और 1000 रुपए के नोट को छोड़कर बाकी सभी पुराने करेंसी अब भी चल रहे हैं.

RBI के डाटा के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक सिस्टम में 20 रुपए के 4.92 अरब नोट हैं. मार्च 2018 तक ये नोट डबल होकर 10 अरब के करीब हो गए हैं. मार्च 2018 के अंत तक देश की कुल करेंसी में 20 रुपए के नोट की हिस्सेदारी 9.8 फीसदी है.