view all

‘मेक इन इंडिया’ का वादा पूरा करने वाली कंपनी को ही नोटों की सुरक्षा फीचर का ठेका

रिजर्व बैंक ने नोटों के लिए सुरक्षा फीचर और फाइबर की आपूर्ति के लिए पहले जारी दो टेंडरों को रद्द कर दिया है

Bhasha

भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देते हुए नोटों के विभिन्न सुरक्षा फीचर के लिए नए टेंडर सोमवार जारी किए. आरबीआई ने कहा है कि यह टेंडर उसी आपूर्तिकर्ता कंपनी को मिलेगा जो दो साल के भीतर भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी.

रिजर्व बैंक ने नोटों के लिए सुरक्षा फीचर और फाइबर की आपूर्ति के लिए पहले जारी दो टेंडरों को रद्द कर दिया है. बैंक ने ‘मेक इन इंडिया’ प्रावधान को अनिवार्य बनाने के लिए यह कदम उठाया है.


यह टेंडर नोटों के लिए विभिन्न तरह के सुरक्षा धागों, रंग स्याही, फायल पैच, सुरक्षा फाइबर व वाटरमार्क आदि की आपूर्ति के लिए है.

आरबीआई ने भारतीय बैंक नोटों के लिए सुरक्षा फीचर की आपूर्ति हेतु बोली आमंत्रित की हैं. नए टेंडर दस्तावेज के अनुसार सफल बोलीदाता को समझौते के दो साल के भीतर ही भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करनी होगी. तीसरे साल से अपनी आपूर्ति में स्थानीय सामग्री की मात्रा को धीरे-धीरे बढ़ाना होगा.