view all

मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू: पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं

महंगाई दर अनुमान से ज्यादा रहने के कारण मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने रेपो रेट को 6 फीसदी पर बरकरार रखा है

FP Staff

लगातार तीसरी बार रिजर्व बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने पॉलिसी रेट को 6 फीसदी पर बरकरार रखा है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 फीसदी पर बना हुआ है. लिहाजा फिलहाल लोन सस्ता होने की उम्मीद नहीं है.

खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने की वजह से चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की बढ़ती कीमतों के कारण भी महंगाई में तेजी रहने की उम्मीद है. मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) के 6 सदस्यों में से 5 ने रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने के सपोर्ट में वोट किया. वहीं एक सदस्य ने इसमें बदलाव का सुझाव दिया है. हर रोज के कामकाज के लिए बैंक जिस रेट पर आरबीआई से पैसा लेते हैं उसे रेपो रेट कहते हैं.


 

एमपीसी ने जोर देकर कहा कि यूनियन बजट 2018-19 में सरकार का फोकस रूरल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर है. इससे ग्रामीण इलाकों में आमदनी और निवेश बढ़ेगा.

क्या है महंगाई का हाल 

दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.21 फीसदी रही. यह 17 महीनों में सबसे ज्यादा है. यह आरबीआई के 12 महीनों के अनुमान से ज्यादा है. आरबीआई के अनुमानों के मुताबिक यह 4 फीसदी के करीब रहना चाहिए.