view all

आरबीआई ने पॉलिसी रेट में नहीं किया कोई बदलाव

रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है

FP Staff

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF) के तहत आरबीआई ने रेपो रेट को 6.0 पर जस का तस रखा है. वहीं रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी पर बरकरार पर है.

दो दिन लंबी चली पॉलिसी रिव्यू मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. पहले से भी यह उम्मीद की जा रही थी कि पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

क्या है महंगाई का हाल

क्रूड और खाद्य तेल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण आने वाली दो तिमाहियों में महंगाई बढ़ सकती हैं. अगली दो तिमाही में महंगाई दर 4.2-4.6 फीसदी से बढ़कर 4.3-4.7 फीसदी हो सकती है. हालांकि आरबीआई ने यह भी कहा कि महंगाई अनुमान के मुताबिक ही चल रहा है.