view all

न्यू इंडिया का वादा जरूर पूरा करेंगे नरेंद्र मोदी: रतन टाटा

रतन टाटा ने कहा, मोदी ने न्यू इंडिया का वादा किया है तो जरूर पूरा करेंगे

FP Staff

दुनिया भर में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो दूसरों में जोश और कुछ कर गुजरने का जज्बा भरने में कामयाब होते हैं. अपने ऐसे ही विचारों और मूल्यों के लिए रतन टाटा जाने जाते हैं. सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए एक खास इंटरव्यू में रतन टाटा से जब यह पूछा गया कि आपने मोदी सरकार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री, दोनों पदों पर काम करते देखा है. आपने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काम करते देखा है. नरेंद्र मोदी के बारे में आपकी क्या राय है?

रतन टाटा ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी को तब से जानता हूं जब से वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. जब हमें पश्चिम बंगाल के सिंगूर से अपनी फैक्टरी गुजरात ले जाना पड़ा, तब मैं उनसे मिला था. मैंने उन्हें देखा और मैं यह कभी नहीं भूल सकता कि उन्होंने कैसे एक कंपनी की मुश्किलों का हल निकाला जो अपने लिए कोई आसरा खोज रही थी.’


यह पूछे जाने पर कि उन दिनों नरेंद्र मोदी के साथ आपकी बैठक कैसी रही और आपने कैसे अपनी इस योजना के बारे में उन्हें बताया.

रतन टाटा ने कहा, ‘मैं सार्वजनिक तौर पर कह चुका हूं कि उन्होंने फैक्टरी लगाने के लिए मुझे गुजरात बुलाया था. मैंने तब कहा था कि मैं तभी आउंगा जब मुझे मेरी कंपनी के लिए घर मिलेगा. उन्होंने कहा था आप जितनी जमीन चाहते हैं मैं तीन दिन में दे दूंगा. उन्होंने अपना वादा पूरा किया. तीसरी सुबह उन्होंने कहा था मैंने जो वादा किया था पूरा कर दिया. ऐसे भारत में कहीं नहीं हुआ.’

अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर भारत और भारत के लोगों...न्यू इंडिया के लिए काम कर रहे हैं. वह काबिल हैं. क्षमतावान और इनोवेटिव हैं. मुझे उनकी लीडरशिप पर पूरा भरोसा है. उन्होंने न्यू इंडिया का वादा किया है और उसे जरूर पूरा करेंगे.